MEMBER
MANAGEMENT TEAM
हमारे बारे में – ग्रामीण शिक्षा एवं सहायता एसोसिएशन
“जहाँ ज्ञान है, वहाँ विकास है।” इसी सोच के साथ ग्रामीण शिक्षा एवं सहायता एसोसिएशन की स्थापना की गई, जिसका उद्देश्य ग्रामीण भारत में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और सामाजिक सशक्तिकरण के माध्यम से बदलाव लाना है.।
हम मानते हैं कि सशक्त समाज की नींव बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य पर टिकी होती है। इसी उद्देश्य से हमारा संगठन पिछले कई वर्षों से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, और देश के अन्य राज्यों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। हमारा प्रमुख लक्ष्य है — हर गांव तक शिक्षा, हर बच्चा तक पोषण, हर महिला तक आत्मनिर्भरता, और हर युवा तक करियर मार्गदर्शन पहुँचाना।
🎓 शिक्षा की अलख हम उन क्षेत्रों में कार्य करते हैं जहाँ शिक्षा एक सपना बन चुकी है। हमारा प्रयास है कि बच्चों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। इसके लिए हमने "शिक्षा साथी केंद्र" की स्थापना की है जहाँ प्रशिक्षित शिक्षक बच्चों को बुनियादी शिक्षा के साथ डिजिटल लर्निंग भी सिखाते हैं।
👶 पोषण एवं स्वास्थ्य बच्चों और महिलाओं के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच शिविर, टीकाकरण, तथा पोषण वितरण हमारी प्राथमिकताओं में है। हम गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी और आवश्यक सहायता प्रदान करते हैं। ‘एक वक़्त का भोजन’ अभियान के अंतर्गत हम कुपोषित बच्चों को हर दिन पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराते हैं।
💪 महिला सशक्तिकरण हमारा संगठन महिलाओं के लिए सिलाई, कढ़ाई, कंप्यूटर शिक्षा, और स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के माध्यम से आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में कार्य कर रहा है। हम उन्हें सरकारी योजनाओं और बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ते हैं ताकि वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकें।
🚀 युवा करियर मार्गदर्शन ग्रामीण युवाओं को सही दिशा देने के लिए हम करियर काउंसलिंग, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम, और प्रतियोगी परीक्षा मार्गदर्शन जैसे कार्यक्रम संचालित करते हैं। हमारा मानना है कि यदि युवाओं को सही जानकारी मिले तो वे न केवल अपना बल्कि देश का भी भविष्य संवार सकते हैं।
🌱 हमारा विज़न एक ऐसा भारत जहाँ हर बच्चा पढ़ा-लिखा हो, हर महिला आत्मनिर्भर हो, और हर ग्रामीण परिवार सशक्त हो।
🌟 हमारा मिशन शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कौशल और सहयोग के माध्यम से समावेशी और स्थायी ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना।
ग्रामीण शिक्षा एवं सहायता एसोसिएशन के साथ जुड़िए और बदलाव का हिस्सा बनिए। हम सिर्फ़ योजनाएँ नहीं बनाते, हम ज़मीनी हकीकत में उन्हें साकार करते हैं।
हमारा साथ, आपके सपनों की उड़ान। अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें : www.grameenshikshango.org
अध्यक्ष का संदेश
प्रिय साथियों,
ग्रामीण शिक्षा एवं सहायता एसोसिएशन की ओर से आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। हमारा संगठन एक सपना लेकर चला है — "हर गाँव में शिक्षा, हर हाथ में कौशल, और हर दिल में आत्मसम्मान"।
आज जब दुनिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है, तब भी हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और जागरूकता की भारी कमी है। यह परिस्थिति हमें चुनौती देती है, और हमें प्रेरित भी करती है। हमने इस चुनौती को अवसर में बदलते हुए बच्चों को शिक्षा, महिलाओं को आत्मनिर्भरता, और युवाओं को करियर की दिशा देने का संकल्प लिया है।
हमारा विश्वास है कि समाज में बदलाव केवल भाषणों से नहीं, बल्कि जमीनी कार्य और सामूहिक प्रयास से आता है। इसलिए हम आप सभी से आग्रह करते हैं कि इस जन-आंदोलन का हिस्सा बनें और किसी न किसी रूप में सहयोग करें.।
आपका साथ हमें आगे बढ़ने की शक्ति देता है। सशक्त गाँव, सशक्त भारत की दिशा में आपका सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।
आपका अपना, [अध्यक्ष का नाम] अध्यक्ष – ग्रामीण शिक्षा एवं सहायता एसोसिएशन
🔹 गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना
हमारा मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों के हर बच्चे तक निशुल्क, समावेशी और प्रभावी शिक्षा पहुँचाई जाए, ताकि वे आत्मनिर्भर और जागरूक नागरिक बन सकें।
🔹 स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता बढ़ाना
हम ग्रामीण समुदायों में नियमित स्वास्थ्य शिविर, टीकाकरण और पोषण से जुड़े कार्यक्रम आयोजित कर स्वस्थ समाज की नींव मजबूत करते हैं।
🔹 महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना
महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, डिजिटल शिक्षा और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना हमारे प्राथमिक लक्ष्यों में से एक है।
🔹 युवाओं को करियर मार्गदर्शन देना
हम युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं, कौशल विकास और रोजगारपरक प्रशिक्षण के माध्यम से उनके उज्जवल भविष्य की दिशा दिखाते हैं।
🔹 सामाजिक जागरूकता फैलाना
स्वच्छता, बाल विवाह, नशामुक्ति, पर्यावरण और अधिकारों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाकर हम समाज को सजग और उत्तरदायी बनाते हैं।
🔹 डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना
हम ग्रामीण क्षेत्रों में कंप्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट की मूलभूत जानकारी देकर उन्हें डिजिटल इंडिया से जोड़ते हैं।
🔹 आत्मनिर्भर ग्रामीण अर्थव्यवस्था का निर्माण
स्थानीय संसाधनों और प्रशिक्षण के माध्यम से छोटे व्यवसायों को प्रोत्साहित कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाना हमारा दीर्घकालिक उद्देश्य है।
🔹 आपदा प्रबंधन एवं राहत कार्य
बाढ़, महामारी या अन्य संकट के समय ज़रूरतमंदों तक भोजन, दवा और सहायता पहुँचाना हमारी मानवीय जिम्मेदारी है।